Author Name : Harit Rajasthan
वन्देमातरम प्राइड ऑफ़ नेशन ट्रस्ट द्वारा "हरित राजस्थान" कार्यक्रम के तहत 22/08/2022 को झोटवाड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत मुख्यालय मांचवा में 2100 पौधे लगाए गए ।
वन्देमातरम प्राइड ऑफ़ नेशन ट्रस्ट द्वारा "हरित राजस्थान" कार्यक्रम के तहत 22/08/2022 को झोटवाड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत मुख्यालय मांचवा में 2100 पौधे लगाए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रस्ट की संस्थापिका प्रक्रिया शर्मा , श्री रामगोपाल कटारिया (लालचंद कटारिया कृषि व पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार के भाई) विकास अधिकारी अनीता चौधरी, सरपंच जगदीश वर्मा, प्रधान रामनारायण झाझड़ा , ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान जी , समाजसेवी भगवान सहाय घौसल्या , सहायक विकास अधिकारी मनोज विजय, ग्राम विकास अधिकारी विष्णु सिंह , हीरालाल वर्मा , सुरेश यादव , गोपाल शर्मा, सचिव साहब , ग्राम वासी व वंदे मातरम टीम शामिल रहे।
Comment () (Please Login or Register before comment)