Author Name : Harit Rajasthan
"हरित राजस्थान अभियान" के तहत "वंदे मातरम द प्राइड ऑफ नेशन ट्रस्ट" ने 31/8/2022 को 450 वृक्षों का वृक्षारोपण किया !
"हरित राजस्थान अभियान" के तहत "वंदे मातरम द प्राइड ऑफ नेशन ट्रस्ट" ने 31 /8/2022 को 8.30 बजे से 450 वृक्षों का वृक्षारोपण आरंभ किया ! झोटवाड़ा विधानसभा के भांभोरी ग्रामपंचायत में स्टेडियम में श्रम दान के साथ टीम ,ट्रस्ट की संस्थापिका प्रक्रिया शर्मा , पंचायत के सदस्य, सरपंच जी , स्कूल के बच्चे व स्टाफ,और झोटवाड़ा पंचायत समिति के सदस्य व अधिकारीगण शामिल रहे। 🌱🌳💗 " एक लक्ष्य - केवल वृक्ष " . ट्रस्ट के मिशन को पूरा करने में शामिल सभी लोगों का ट्रस्ट तहे- दिल से आभार व्यक्त करता है ।
Comment () (Please Login or Register before comment)