Author Name : Harit Rajasthan
वन्देमातरम टीम के 31/8/2022 का वृक्षारोपण का दिन
हरित राजस्थान अभियान के तहत वन्देमातरम द प्राइड ऑफ नेशन ट्रस्ट टीम का 31/8/2022 का वृक्षारोपण के दिन का अंतिम पड़ाव धानक्या ग्रामपंचायत के ग्राम श्योपुरा में रहा। टीम ने 31-08-22 के दिन को 1030 😍 पौधो को लगा कर विराम दिया 🙏🌴🌱🙂 ये ट्रस्ट की टीम की बड़ी विजय थी तपती धूप में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने की। टीम ,पंचायत समिति सदस्य, पंचायत समिति अधिकारी गण, गोशाला सदस्य व ग्रामीणों ने मिलकर इस दिन को " सफल वृक्षारोपण दिवस " बनाया। . . ट्रस्ट के मिशन को पूरा करने में शामिल सभी लोगों का ट्रस्ट तहे- दिल से आभार व्यक्त करता है । 🌴
Comment () (Please Login or Register before comment)