+91 8003047839

info@HaritRajasthan.com

Home

Tree Caring

Home Tree Caring

Tree Caring

1.वंदे मातरम टीम द्वारा पौधारोपण किया जाता है तब नई मिट्टी काम में ली जाती है पुरानी मिट्टी प्रदूषित होने की संभावना रहती है।

2. पौधारोपण करने के बाद टीम द्वारा पौधे को संरक्षण देने के लिए ट्री गार्ड का इस्तेमाल किया जाता है जिससे पौधे को आवारा पशुओं से बचाया जा सके।

3.टीम द्वारा लगाए जाने वाले पौधों को पानी की आवश्यकता रहती है इसलिए जरूरत के हिसाब से टीम द्वारा पानी दिया जाता है और पानी की अधिक मात्रा का ध्यान रखा जाता है ताकि पौधे में सड़न पैदा ना हो और पौधा मरने से बचें।

4. मौसम के विपरीत सर्दियों में पौधों की नमी की मात्रा कम होने से डिहाइड्रेशन हो जाती है ऐसे में नमी बनाए रखने के लिए पौधों पर पानी से स्प्रे करते हैं।

5. पौधों के लिए पोषक तत्व जरूरी है पौधों के विकास में पत्तियों और फलों के विकास के लिए नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटेशियम का प्रयोग किया जाता है।

6. पौधों पर कीटों का आक्रमण ना हो सके इसके लिए आवश्यक ऑर्गेनिक का छिड़काव किया जाता है।