वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योजना निर्माण किया जाना है जिसमें फेज अनुसार वृक्षारोपण किया जा रहा है। पौधारोपण के प्रति जागरूकता लाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वंदे मातरम ट्रस्ट ने "हर गांव पेड़-हर गांव कार्यकर्ता" अभियान की शुरुआत की है इस अभियान को चिपको आंदोलन जैसा रूप दिया जाने की तैयारी है।ताकि देश के युवा पेड़ों से होने वाले लाभ के प्रति सजग होकर इस अभियान में कड़ी से कड़ी बनाकर साथ खड़े रहे।
ट्रस्ट द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर को प्राथमिकता से देखते हुए वृक्षारोपण की शुरुआत की जा रही है जिसमें सर्वप्रथम झोटवाड़ा तहसील व आमेर तहसील आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को बारी-बारी से चयन करते हुए वृक्षारोपण किए जा रहे हैं जहां ग्राम पंचायत में आने वाले विद्यालय परिसर, ग्राम पंचायत भवन, श्मशान घाट, मंदिर, व अन्य स्थानों को चिन्हित कर पेड़ पौधे लगाए जाते हैं। वृक्षारोपण के समय पंचायत स्तर की सभी टीमें ग्राम पंचायतों में श्रमदान करने के लिए अपने ड्रेस कोड के साथ पहुंच जाती है।
ग्राम पंचायत स्तर से ट्रस्ट के पास वृक्षारोपण के लिए बुलावा पत्र आता है जहां पंचायत द्वारा चयनित स्थानों पर गड्ढे करवाए जाते हैं इसके बाद ट्रस्ट द्वारा पेड़ लगाना, ऑर्गेनिक खाद, कीटनाशक, पानी देना, बाढ़ लगाना व पेड़ की लगातार देखरेख के साथ-साथ पानी पहुंचाना का लक्ष्य रहता है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को लगाए गए पौधों के नामकरण के साथ उस पौधे की जिम्मेदारी दी जाती है। इस प्रकार स्थानीय व्यक्ति द्वारा उस पेड़ की संपूर्ण देखभाल की जाती है।